Maharashtra: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज कोरोना की रोकथाम से जुड़े कोई बड़े ऐलान कर सकते हैं. आज रात साढ़े आठ बजे ठाकरे राज्य को संबोधन करेंगे. बता दें कि आज से ही पुणे में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच उद्धव ठाकरे लॉकडाउन या राज्य में पाबंदियों को लेकर सख्ती का कोई ऐलान कर सकते हैं.
सिर्फ महाराष्ट्र से ही एक दिन में 43,183 नए मरीज हैं और 249 लोगों की जान गई है. राज्य में एक्टिव मामले 12.88 फीसदी हैं जो देश में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले छत्तीसगढ़ से आए हैं.
कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 65,19,976 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कल राज्य में 3 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (COVID Vaccine) लगाई गई.
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे आज रात्री ८.३० वाजता राज्यातील जनतेला संबोधित करतील.
CM Uddhav Balasaheb Thackeray will address the state on 2nd April, 2021 at 8:30pm
Facebook: https://t.co/kD5XkOymkf#Maharashtra
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) April 2, 2021
Maharashtra: पुणे में अगले 7 दिनों तक रेस्टोरेंट, बार और खाने-पीने की ऐसी जगहें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी. लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. ये नाइट कर्फ्यू मॉल्स, सिनेमॉ हॉल, धार्मिक स्थलों – जिले के सभी जगहों पर अगले 7 दिन तक लागू रहेगा. हालांकि, इस दौरान होम डिलिवरी जैसी सर्विसेस जारी रहेंगी.
पिछले दो दिनों में पुणे में 8,000 से ज्यादा कोरोना मामले पाए गए हैं जिससे सख्त पाबंदियां लगाने की जरूरत पड़ी है. अधिकारियों के मुताबिक पुणे में पॉजिटिविटी दर 32 फीसदी के पार निकल गई है. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.
शादियों और अंतिम संस्कार जैसे प्रयोजन के अलावा किसी भी हाल में लोगों को जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है. शादियों में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों की.
पुणे का यातायात भी इस नाइट कर्फ्यू के दौरान बंद रहेगा. स्कूल, कॉलेज जैसे शिक्षा संस्थान भी 30 अप्रैल तक बंद रखे जाएंगे. हाालंकि इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.
सात दिन के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. अधिकारियों ने कहा है कि जिले में अस्पतालों में बेड और वैक्सीनेशन की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने का प्रायस किया जा रहा है.
भारत में एक दिन में कुल 81,466 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 469 लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है. एक दिन में इससे ज्यादा मामले 6 महीने पहले 1 अक्टूबर को मिले थे. तब एक दिन में 81,484 संक्रमित पाए गए थे. आपको बता दें कि सितंबर 2020 में भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ चरम पर था, तब एक दिन में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.
भारत में बढ़ते मामलों के साथ ही एक्टिव मामले 5 फीसदी हो गए हैं. देश में अब तक 1,23,03,131 लोगों को कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Infections) हो चुका है. इसमें से 1,15,25,039 यानि 93.68 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. फरवरी में ही भारत में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार निकला था और इसमें लगातार गिरावट चिंता दर्शाती है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,63,396 हो गई है जो कुल मामलों का 1.33 फीसदी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।