Maharashtra: कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में जानकारी दी है कि राज्य में एक दिन में 60,212 नए मरीज पाए गए हैं जो अब तक के सर्वाधिक हैं. कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कल से रात 8 बजे से राज्य में सेक्शन 144 लागू रहेगा. ये अगले 14 दिनों तक लागू रहेगा. इसके साथ ही ठाकरे ने नाइट कर्फ्यू और ज्यादा सख्त पाबंदियों का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत का भी मुद्दा उठाया है.
राज्य में 1 मई तक सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सेक्शन 144 लागू रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकल, रेल और बस सुविधाएं जारी रहेंगी लेकिन सिर्फ जरूरी काम-काज वाली कैटेगरी के लोगों के लिए. इस दौरान मेडिकल स्टाफ, वैक्सीनेशन स्टाफ, एयरलाइन, टैक्सी, ऑटो, किराने और फल-सब्जी की दुकानों जैसी आवश्यक सुविधाएं जारी रहेंगी.
उन्होंने रेस्त्रां से भी डिलिवरी पर फोकस करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने आने वाले मॉनसून को लेकर भी चेताया और कहा कि जो काम पहले निपटा लिए जा सकते हैं वो समय से पहले पूरे करने होंगे.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में कोरोना से उत्पन हुई स्थिति गंभीर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में उन्होंने ऑक्सीन की किल्लत का मुद्दा उठाया है और अपील की है राज्य के लिए इसकी आपूर्ति में सहयोग मिले.
वहीं राज्य अब पड़ोसी राज्यों से ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी करने की कोशिश में है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य में 1200 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन कर रहे हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से खपत बढ़ी है और इसमें कमी आ रही है.
इसके साथ ही कोरोना के इलाज में इस्तेमाल में लाई जा रही दवा रेमडेसिविर की भी डिमांड में बड़ा उछाल आया है और उसकी आपूर्ति में भी दिक्कतें हो रही हैं.
केंद्र से राज्य ने GST भरने की तारीख आगे टालने की भी मांग की. साथ ही कोविड-19 से जो लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनके लिए स्पेशल पैकेज देने का भी अनुरोध किया है.
ठाकरे ने कहा है कि राज्य में पिछले साल के मुकाबले बेड की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. वहीं लोगों को भी ध्यान रखना होगा कि वे लापरवाही ना करें. वैक्सीनेशन भी बढ़ाने की जरूरत है लेकिन ये ध्यान रखना होगा कि प्रतिरोधी क्षमता बनने में समय लगता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।