देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए अब दिल्ली और उत्तर-प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है. दोनों जगहों पर अब 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है. यही वजह है कि कोरोना के लगातार बढ़ते केस की वजह से राजधानी में लगाया गया लॉकडाउन (Lockdown) अब एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार का लॉकडाउन ज्यादा सख्त होगा, ताकि संक्रमण की रफ्तार को काबू में किया जा सके.
कोरोना संकट की वजह से इस बार दिल्ली में सोमवार से मेट्रो सर्विस को भी बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि इस बार का लॉकडाउन (Lockdown) पहले से ज्यादा सख्त होगा, ताकि संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाया जा सके. सीएम ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है. 26 अप्रैल के बाद से नए मामलों में धीरे-धीरे कमी भी आने लगी है और पिछले दो-तीन दिन में संक्रमण की दर 35% से घटकर 23% तक आ गई है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का इस्तेमाल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन को मजबूत करने में किया गया.
ये भी पढ़ें : रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू (Weekend Corona Curfew) को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी.
यूपी में 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है. शुरू में इसे 3 मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 6 मई तक बढ़ा दी गई थी. बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था और जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।