Karnataka Lockdown: कर्नाटक में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस संक्रमण और मौत के मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर राज्य में 10 से 24 मई के बीच पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है. 10 मई की सुबह 6 बजे से अगले 14 दिन के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में नाकाम रहा है इसलिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में ही एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में 48,781 नए कोरोना मामले सामने आए हैं तो वहीं 592 लोगों की मौत हुई है. इसके सापेक्ष में लगभग 28 हजार लोग ही पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं.
राज्य में पॉजिटिविटी रेट 30.6 फीसदी को पार कर चुका है. यानी हर 10 टेस्ट में से 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है.
इसके साथ ही राज्य में अब तक 18,38,885 लोगों को संक्रमण हो चुका है. इसमें से 12.84 लाख लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 17,804 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. राज्य में मृत्यु दर 1.21 फीसदी है.
कर्नाटक में फिलहाल 5.36 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है.
लॉकडाउन का ऐलान करते हुए येदयुरप्पा ने कहा कि ये अस्थायी लकडाउन है और प्रवासी मजदूरों को अभी पलायन नहीं करना चाहिए.
बढ़ते मामलों की वजह से कर्नाटक में 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
इस दौरान सभी होटल, पब, बार बंद रहेगें. हालांकि मीट और सब्जी की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी.
फिलहाल दिल्ली और महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू हैं. इन दोनों राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है. वहीं कई अन्य राज्यों में वीकेंड और रात्रि कर्फ्यू जारी हैं.