Corona Vaccine: अमेरिका के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 टीके (Johnson & Johnson Vaccine) का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है. ऐसी खबरें आयी थीं कि कंपनी का टीका लगवाने वाली छह महिलाओं के शरीर में खून के थक्के जम गए और साथ ही प्लेटेलेट्स गिर गए.
स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिजे ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा, ‘‘इस परामर्श के पता चलने के बाद मैंने हमारे वैज्ञानिकों के साथ तत्काल विचार-विमर्श किया जिन्होंने सलाह दी कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) के फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी सलाह पर हमने खून के थक्के जमने और जॉनसन एंड जॉनसन टीके (Johnson & Johnson Vaccine) के बीच संबंध का पता लगने तक इस टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है.”
मिजे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टीका लगवाने के बाद खून के थक्के जमने की कोई खबर नहीं आयी है जबकि 289,787 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को यह टीका लग चुका है. खून के थक्के जमने के सभी मामले अमेरिका में आए हैं.
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 (COVID-19) से 1,561,559 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 53,498 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिकी रेगुलेटर ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि कि जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोविड-19 वैक्सीन जैनसन (Johnson & Johnson Vaccine) के इस्तेमाल को कुछ समय के लिए रोका जा रहा है. रेगुलेटर ने जानकारी देते हुए कहा है कि ये रोक कुछ मामलों में ब्लड क्लॉटिंग पाए जाने के बात सतर्कता बरतते हुए लिया जा रहा है. 12 अप्रैल तक US में जैनसन के 68 लाख वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 6 मामलों में वैक्सीन लगाने के बाद गंभीर ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आए हैं. हालांकि ऐसे मामले मिलना आम नहीं है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।