COVID-19 Relief: कोविड-19 महामारी की वजह से गंभीर रूप से प्रभावित परिवारों के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu & Kashmir Government) ने स्कॉलरशिप से लेकर पेंशन जैसी कई स्कीमों का ऐलान किया है. केंद्र शासित प्रदेश के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हां ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ऐसे परिवार जिन्होंने अपने परिजनों को कोविड की वजह से गंवाया है उनकी राहत के लिए प्रशासन कई कदम उठा रहा है.
The J&K Government has taken several measures to help those who unfortunately lost their loved ones to #COVID19. Senior citizens who have lost only earning member of the family will be provided special pension for life.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 11, 2021
Jammu & Kashmir: मनोज सिन्हा की दी जानकारी के मुताबिक निम्नलिखित सुविधाएं दी जाएंगी
– ऐसे सीनियर सिटीजन जिन्होंने परिवार के इकलौते कमाउ व्यक्ति को खोया है उन्हें खास स्कीम के तहत आजीवन पेंशन मिलेगा
– ऐसे बच्चे जिन्होंने इस महामारी में माता-पिता को गंवाया है, उन्हें सरकार की ओर से खास स्कॉलरशिप दी जाएगी.
– ऐसे परिवार जिन्हें इस कोविड संकट में ज्यादा क्षति हुई है उन्हें स्वरोजगार के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.
– सभी पंजीकृत कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, पोनीवाला, पालकीवाला, पिट्ठुवाला को अगले दो महीने तक 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
– वृद्ध आश्रमों और अनाथालयों को सरकार की ओर से राशन समेत कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
– सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन कार्ड धारकों को प्राथमिकता देते हुए राशन सप्लाई की जाए.
– बुजुर्गों की पेंशन स्कीम, लाडली बेटी, PMAY, MGNREGA जैसी अन्य स्कीमों की किस्त को तुरंत जारी किया जाएगा.
सरकार ने कहा है कि कोविड-19 से प्रभावित ऐसे प्रत्येक परिवार को इसके दायरे में लाया जाएगा और उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।