Corona Cases: भारत में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1.73 लाख नए मरीज मिले हैं जबकि 3617 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों की संख्या पिछले 45 दिनों में सबसे कम है.
ये लगातार 16वां दिन है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 2,84,601 लोग ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 1,14,428 की गिरावट आई है.
देश में फिलहाल 22,28,724 लोगों का इलाज चल रहा है जिससे.
कोरोना की वजह से अब तक 3,22,512 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों में भले ही गिरावट आई है लेकिन मृत्यु दर में बढ़त दर्ज की गई है.
भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 90.8 फीसदी हो गया है. अब तक 2.77 करोड़ कुल संक्रमण के मामलों में से 2,51,78,011 लोग ठीक हो चुके हैं.
ICMR के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 20,80,048 सैंपल्स का कोविड टेस्ट हुआ है और अब तक देश में 34.1 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
लगातार 5वें दिन भारत में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम पर आई है. फिलहाल देश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 8.36 फीसदी है. यानी, हर 100 संपल्स के कोरोना टेस्ट में 9 लोग से भी कम में संक्रमण की पुष्टी हो रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी के नीचे आया है. ये फिलहाल 9.84 फीसदी है.
वहीं वैक्सीनेशन के मोर्चे पर, पिछले 24 घंटों में 30 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. सुबह 8 बजे तक के अपडेट के मुताबिक 20,89,02,445 टीके देशभर में अब तक लगाए गए हैं.
कोविन पर दी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 2.21 करोड़ कोवैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जबकि कोविशील्ड की 18.24 करोड़ डोज देशभर में लगाए जा चुके हैं.
18 से 44 वर्ष के बीच के 3.14 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है जबकि 60 साल से ऊपर के 5.87 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है.
45 से 60 साल के बीच के 7.04 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।