हिमाचल प्रदेश ने कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) को नियंत्रित करने के लिए सात मई से 16 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया.
प्रवक्ता ने बताया कि ‘कोरोना कर्फ्यू’ (Corona Curfew) लगाने का फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जलापूर्ति और सफाई क्षेत्र को इससे छूट दी गई है.
उन्होंने बताया कि निर्माण स्थलों, बागवानी, कृषि और अन्य परियोजनाओं पर काम चालू रहेगा जबकि 31 मई तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
कोरोना वायरस की चेन तोड़ना अतिआवश्यक है इसलिए आज हमने राज्य मंत्रिमंडल बैठक में निर्णय लिया है कि प्रदेश में 7 से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।
प्रदेश की समस्त जनता से विनम्र निवेदन है कि कोरोना कर्फ्यू का पालन करें।
अधिकारी ने बताया कि सरकारी और निजी परिवहन वाहनों को 50 प्रतिशत क्षमता से चलाने की अनुमति होगी और अंतर-राज्यीय परिवहन सेवाएं भी जारी रहेंगी.
उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत काम करेंगे.
अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया और सभी विद्यार्थियों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सुझाए नियमों के तहत 11वीं कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी.