India Post and Custom authority: कोविड 19 से संबंधित सामानों की तेज रफ्तार डिलीवरी के लिए इंडिया पोस्ट और कस्टम अथॉरिटी (India Post and Custom authority) ने हाथ मिलाया है.
दोनों के सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, इक्विमेंट और दवाओं की आपूर्ति में गति आएगी. इसके लिए इंडिया पोस्ट के ग्राहकों से COVID-19 से संबंधित सामानों के जल्द वितरण के लिए नोडल अधिकारियों को ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपने कंसाइनमेंट का विवरण भेजने को कहा है.
इस सुविधा से लोगों को सामान मंगवाने में काफी राहत मिलेगी. देश में कोराना की दूसरी लहर से जो हाल चल रहा है, उसको देखते हुए यह बेहतर कदम बताया जा रहा है.
कंसाइनमेंट का विवरण भेजने के लिए विभाग ने ई मेल आईडी भी जारी की है. साथ ही दो अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि “ऐसे शिपमेंट की मंजूरी और तेजी से वितरण को सुविधाजनक बनाने के लिए, वे ग्राहक जो विदेश से डाक के माध्यम से भेजे गए इस तरह के शिपमेंट के ट्रैकिंग विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपने कंसाइनमेंट का विवरण भेज सकते हैं. नाम , मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, ट्रैकिंग आईडी, पोस्टिंग और डिलीवरी पते की तारीख, ई-मेल पर भेज सकते हैं.”
विभाग ने विवरण भेजने के लिए adgim2@indiapost.gov.in और dop.covid19@gmail.com दो ई-मेल आईडी जारी की हैं. इसके लिए अरविंद कुमार और पुनीत कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिन्हें आपातकालीन वस्तुओं की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए 9868378497 और 9536623331 पर संपर्क किया जा सकता है.
दूसरी लहर में लोगों को सांस लेने के उपकरण और दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कई कंपनियों और गैर-सरकारी संगठनों जैसे पेटीएम और डेमोक्रेसी पीपल फाउंडेशन ने ऑक्सीजन के स्तर में कमी का सामना कर रहे लोगों की मदद करने के लिए विदेशों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद शुरू कर दी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।