कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच वैक्सीन (Vaccine) की सप्लाई को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार के प्रयास जारी हैं. इसके लिए अब ड्रोन (Drones) की मदद ली जाएगी. सरकार ने आईसीएमआर को कोविड-19 टीके (Vaccine) की आपूर्ति के लिए ड्रोन के उपयोग संबंधी अध्ययन की अनुमति दी है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, आईसीएमआर आईआईटी कानुपर (ICMR-IIT Kanpur) के साथ मिलकर यह अध्ययन करेगा.
मंत्रालय ने कहा कि उसने इस अध्ययन के लिए ”मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021” से ”सशर्त छूट” प्रदान की है. उन्होंने कहा कि यह छूट एक साल की अवधि या अगले आदेश तक लागू रहेगी.
केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है. सरकार सिर्फ 45 वर्ष से ऊपर वालों और हेल्थ कर्मियों का टीककारण मुफ्त में करेगी. वहीं कई राज्यों ने अपनी ओर से मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. गौरतलब है कि पहले खबरें आईं थी कि 24 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, इसी पर सफाई देते हुए सरकार ने खुलासा किया ये गलत है और कोविन और आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा.
कोविन (CoWIN Platfrom) पर कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं. इसमें उम्र और कुछ अन्य फीचर जोड़े गए हैं. कोविन प्लेटफॉर्म बढ़ती डिमांड के लिए पूरी तरह तैयार है.
आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रही वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट (SII) ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत 400 रुपये प्रति डोज रखी है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए ये 600 रुपये प्रति डोज है. उनके सप्लाई के 50 फीसदी में से राज्य और अस्पतालों को दिए जाएंगे. बाकी 50 फीसदी केंद्र सरकार को मुहैया कराया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।