स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस (DGHS) ने कोरोना वायरस के इलाज से जुड़ी गाइडलाइंस में बड़े बदलाव किए हैं. इसते तहत DGHS ने गाइडलाइंस में अब तक शामिल दवाओं के इस्तेमाल को हटा दिया है और इसमें सिर्फ बुखार और जुखाम को ठीक करने वाली दवाओं को ही ऐसे मरीजों के लिए मंजूरी दी है जिन्हें कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं या हल्के लक्षण हैं.
गाइडलाइंस से हटाई गई दवाओं में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन (HCQ), इवरमेक्टिन (ivermectin), डॉक्सीसॉयक्लीन (doxycycline), जिंक, मल्टीविटामिन्स जैसे दवाएं शामिल हैं. DGHS ने 27 मई को रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी की थ जिसमें बिना लक्षण वाले मरीजों में इन दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. गाइडलाइन के मुताबिक डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को सलाह दी गई है कि वे सीटी स्कैन जैसे प्रेस्क्रिप्शन ना दें जिनकी जरूरत नहीं है.
DGHS ने गाइडलाइंस जारी कर रहा है कि ऐसे मरीज जिनमें लक्षण नहीं है उन्हें अन्य कोई दवा देने की जरूरत नहीं है. हालांकि, बाकी कोई कोमॉर्बिड या गंभीर बीमारी होने पर उस दवा का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए. मरीजों को अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए और परिजनों के साथ संपर्क में रहना भी जरूरी है.
गाइडलाइंस के मुताबिक मरीजों को डॉक्टरों से टेली-कंसल्टेशन लेने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि साथ ही कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल जैसे मास्क, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.
जिन्हें हल्के लक्षण हैं उनके लिए मंत्रालय ने बुखार की मॉनिटरिंग और अन्य लक्षण का अपडेट लेते रहने के लिए कहा है – जैसे सांस लेने में दिक्कत, खून में ऑक्सीजन स्तर (SpO2). इन लक्षणों के बढ़ने पर कुछ दवाओं की सलाह दी गई है. गाइडलाइंस के मुताबिक बुखार और जुखाम जैसे लक्षणों की राहत के लिए दवाओं को मंजूरी दी गई है. इसमें कफ के लिए इन्हेलर के जरिए Budesonide देने की सलाह दी गई है. इसे 5 दिन तक दिन में दो बार 800mcg तक ही देने की गाइडलाइन है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।