Vaccination Drive: दिल्ली में तीसरे चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों का टीकाकरण बंद किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से ये फैसला लिया गया है.
केजरीवाल ने कहा है, “केंद्र को 24 घंटे के भीतर विदेशों से कोविड-19 टीके खरीदने चाहिए और राज्यों को इन्हें वितरित करना चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि केंद्र को सभी कंपनियों को टीके बनाने का आदेश देना चाहिए क्योंकि भारत बायोटेक अन्य कंपनियों के साथ कोवैक्सीन का फॉर्मूला साझा करने पर राजी हो गया है. इसके अलावा उन्होंने विदेशी कंपनियों को भारत में टीकों के उत्पादन की अनुमति देने की भी मांग की है.
केजरीवाल का कहना है कि कुछ देशों ने जरूरत से अधिक टीकों का भंडार कर रखा है, केंद्र को उनसे भारत को टीके देने का अनुरोध करना चाहिए.
कोरोना के ख़िलाफ़ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है, केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं | Press Conference LIVE https://t.co/3MPB8Pk9EJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2021
दिल्ली में अब तक 50.21 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें से 38.89 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 11.31 लाख को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
21 मई के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली को 45 वर्ष और उससे ऊपर के लोगों के लिए साढ़े 14 लाख के करीब कोवैक्सीन डोज दी गई है जबकि 31.52 लाख से ज्यादा कोविशील्ड की सप्लाई हुई है. इसके अतिरिक्त, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए डेढ़ लाख कोवैक्सीन में से 1.46 खुराक का इस्तेमाल किया जा चुका है जबकि कोविशील्ड की 6.67 लाख में से 6.28 लाख डोज लगाई जा चुकी है.
राज्य में नए मामलों में लगातार गिरावट आई है. दिल्ली में एक दिन में 3,009 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके सापेक्ष 7,288 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. यहां एक्टिव मामले 35,600 के करीब हैं जो कुल संक्रमितों का 2.53 फीसदी है. हालांकि, इस दौरान, 252 लोगों की मौत भी हुई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।