Delhi Corona Update: दिल्ली में अब तक के सर्वाधिक कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे समीक्षा बैठक के बाद यहां अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर उन्होंने भी केंद्र को पत्र लिखा है. अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते मामलों के बीच लोगों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. उन्होंने अस्पतालों में सिर्फ अनिवार्य होने पर ही जाने का निवेदन किया है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि उन्होंने कोरोना के मामलों पर समीक्षा बैठक की है. वे सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर काम कर रहे हैं. लोगोंं से अनुरोध है कि वे सहयोग दें. उन्होंने लिखा है कि जो लोग पात्र हैं वे जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं और सिर्फ जरूरी होने पर ही अस्पताल में जाएं ताकि वहां भीड़ ना हो.
Held review meeting. We r taking several steps to increase beds in both pvt and govt sectors. Urge everyone to cooperate.
1. Pl pl follow covid protocols
2. Don’t rush to hospital unless necessary
3. Go n vaccinate if u r eligible
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 12, 2021
Delhi Corona Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,774 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 48 लोगों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में अब तक 7,25,197 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 6,79,573 लोग ठीक हो चुके हैं और 34 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. राज्य में 4.74 फीसदी एक्टिव मामले हैं और मृत्यु दर 1.56 फीसदी. वहीं अब तक यहां 21.45 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को एक बार फिर यहां के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है.
संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्पतालों में बेड की आवश्यकताओं के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर हम चिकित्सा ढांचे को चाक-चौबंद कर रहे हैं, पिछले एक सप्ताह में 5,000 बेड की व्यवस्था की गई है.’’
Delhi Corona Update: मंत्री ने कहा, ‘‘मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए केंद्र को एक बार फिर दिल्ली के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है. दिल्ली के अस्पतालों में अब तक करीब 1,090 बेड हैं जो संक्रमण की पिछली लहर के दौरान 4,000 से अधिक थे. इसलिए हमने उसी स्तर पर अस्पतालों में बेड बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है.’’
वेंटीलेटर की आवश्यकताओं के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, ‘‘अस्पतालों में करीब 50 प्रतिशत बेड अब भी उपलब्ध हैं, वेंटिलेटर बेड पर मरीज हो सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही मरीज वेंटिलेटर पर हैं.’’
(PTI इनपुट के साथ)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।