Delhi: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन सफल रहा है और अब कोरोना के नए मामलों नें कमी देखी जा रही है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अब ऑक्सीजन और ICU बेड्स की कमी नहीं है. अपने ऑनलाइन संबोधन में उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में अब बस कुछ ही दिन की वैक्सीन उपलब्ध है.
केजरीवाल ने कहा, “हमने हाल ही में कई ऑक्सीजन बेड बढ़ाए हैं. दिल्ली में अब ICU और ऑक्सीजन बेड्स की कोई कमी नहीं है. वैक्सीनेशन भी जोर-शोर से जारी है और लोगों में उत्साह है. लोग खुश हैं और अच्छे से वैक्सीनेशन करवा रहे हैं.”
केजरीवाल ने कहा कि रोजाना सवा लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिसे बढ़ाकर रोज 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 महीनों में सभी दिल्लीवासियों को टीका लगा देंगे.
लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने वैक्सीन की कमी का हावाला देते हुए कहा कि दिल्ली के पास अब बस कुछ दिन की वैक्सीन बची हुई है.
वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने पर केंद्र को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा, “सिर्फ दो कंपनियां वैक्सीन 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती है. 2 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा. इसलिए जरूरी है कि भारत में वैक्सीन का उत्पादन युद्ध स्तर पर बढ़ाएं और राष्ट्रीय योजना बनाएं. जब तक सभी भारतीयों को वैक्सीन नहीं लगती ये जंग नहीं जीती जा सकती. कई कंपनियों को वैक्सीन बनाने का काम दिया जाए. वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला दूसरे कंपनियों को दिए जाए. जो प्लांट वैक्सीन बनाने में काबिल हैं उनका इस्तेमाल करना चाहिए. वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों के लाभ का 1 फीसदी हिस्सा इन दो कंपनियों को दिया जा सकता है.”
उदाहरण देते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ दो कंपनियों को PPE किट बनाने का अधिकार होता तो इसकी आपूर्ति संभव नहीं होती.
गौरतलब है कि दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. राष्ट्रीय राजधानी में 12,651 नए मरीज मिले हैं जबकि 13,306 लोग ठीक हुए हैं. लेकिन पिछले 24 घंटों में 319 लोगों की मौत भी हुई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।