Delhi Vaccination Plan: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन में तेजी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों के लिए खास अभियान का ऐलान किया है. जहां वोट, वहीं वैक्सीन नाम से इस अभियान के जरिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “4 हफ्ते के अंदर, अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई, तो इस अभियान के तहत 45 वर्ष के ऊपर के हर व्यक्ति को टीका लगा दिया जाएगा. दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 57 लाख लोगों में से 27 लाख को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 30 लाख लोग बचे हैं.”
केजरीवाल का कहना है कि जितने वैक्सीनेशन सेंटर खुले हैं उनपर लोगों की संख्या बेहद कम हो गई है. उसके मद्देनजर लोगों का इंतजार नहीं किया जाएगा और उनके घर-घर जाकर टीका लगाया जाएगा.
‘जहां वोट, वहां टीकाकरण’ अभियान सोमवार से 70 वार्ड में शुरू हुआ और यह चार हफ्ते के भीतर पूरा हो जाएगा. बूथ स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए दिन और समय बताएंगे
केजरीवाल ने कहा, “जहां आप वोट डालने जाते हैं वहीं जाकर ही टीका लगवा सकेंगे. क्योंकि वोटिंग सेंटर्स अक्सर घरों के बेहद करीब होते हैं, वहां जाने में लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. 70 वॉर्ड के अंदर आज से इसकी शुरुआत की जा रही हैं. दिल्ली में लगभग 280 वॉर्ड हैं. हर हफ्ते 70-70 वॉर्ड में इस अभियान को अमल में लाया जाएगा. इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये अधिकारी हर घर जाकर पड़ताल करेंगे कि 45 वर्ष से ऊपर कितने लोग हैं और उन्हें टीका लगा है या नहीं. जिन्होंने टीका नहीं लगवाया उन्हें स्लॉट दिया जाएगा.”
दिल्ली में योजनाबद्ध तरीके से बूथ स्तर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी। आज से “जहाँ वोट, वहाँ वैक्सिनेशन” अभियान शुरू हो रहा है। जहाँ वोट डाली थी, वहीं जाकर वैक्सीन लगवाएं | Press Conference LIVE https://t.co/9ynDc4gTNO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 7, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 381 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी के नीचे आ गई है. हालांकि, इस दौरान 34 लोगों की मृत्यु भी हुई है. राजधानी में फिलहाल 5,889 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।