अगर आप भी कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही ये इंतजार खत्म हो सकता है. वैक्सीन के लिए 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को फिलहाल कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की इजाजत नहीं थी लेकिन 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण में सभी वयस्कों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए जल्द ही कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने इसकी जानकारी दी है.
वहीं की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 48 घंटों में यानी इस शनिवार से सभी वयस्क वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं.
डॉ हर्ष वर्धन ने कहा, “अगर आप 18 वर्ष से ऊपर हैं को जाएं तैयार. कोविड वैक्सीनेशन के लिए जल्द ही होगा रजिस्ट्रेश प्रारंभ.
1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
कोविन पोर्टल (CoWIN) पर अब तक कुल 11,71,06,336 का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें से सिर्फ 1,36,42,941 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया. एक्सपर्ट्स की राय है कि आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर ही वैक्सीन लगवाने जाना चाहिए ताकि एक सेंटर पर ज्यादा भीड़ ना हो और ना ही आपको ज्यादा इंजतार करना होगा.