COVID19: देश में पिछले 24 घंटों में 40,715 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमण की संख्या 1,16,86,796 हो गई है. इसमें से 3,45,377 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 1,11,81,253 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 95.67 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घटों में 199 लोगों की कोरोना की वजह से जान भी गई है. भारत में अब तक कोरोना से 1,60,166 लोगों की मृत्यु हो गई है और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 24,645 नए मरीज मिले हैं जबकि 58 लोगों की मृत्यु हुई है. पंजाब में भी 58 लोगों की कोरोना से कल मौत हुई जो राज्य में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पंजाब में मृत्यु दर 2.96 फीसदी है जो सभी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. वहीं राज्य में एक दिन में 2,299 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं.
दिल्ली में 888 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. दिल्ली में कोविड-19 मामले (COVID19) लगातार 800 से ऊपर बने हुए हैं. वहीं कर्नाटक में एक दिन में 1,445 नए मामले सामने आए हैं, तमिल नाडु में 1,385, केरल में 1,239 और छत्तीसगढ़ में 1,525 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुजरात में भी लगातार कोरोना मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है. गुजरात में एक दिन में 1,640 नए मरीज मिले और 4 लोगों की जान गई है.
सोमवार यानि 22 मार्च को वैक्सीनेशन (COVID19 Vaccination) की रफ्तार में तेजी आई और एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. कल 32,53,095 लोगों को कोरना का टीका लगाया गया है जिसमें से 29,03,030 को पहला डोज दिया गया है जबकि 3,50,065 को दूसरा डोज लगाया गया. भारत में अब तक कुल 4.83 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है जिसमें से 4,06,31,153 को पहला डोज हासिल हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन के बीच का अंतराल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पहले दूसरा डोज 4-6 हफ्तों के बीच दिया जाता था, अब ये 4-8 हफ्तों के बीच दिया जाएगा. मंत्रालय ने कहा है कि वैज्ञानिक रिपोर्ट और जांच के आधार पर कोविशील्ड का दूसरा डोज 4-8 हफ्तों के बीच देने पर ज्यादा कारगर है.
22 मार्च को 9,67,459 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है जिससे कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 23.54 करोड़ के पार निकल गया है.
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:
Indian Council of Medical Research stated that 23,54,13,233 samples tested upto March 22, 2021
9,67,459 sample tested on March 22, 2021#StaySafe #Unite2FightCorona pic.twitter.com/Fm1eJtwYYN
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 23, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।