COVID19 Update: पंजाब में कोविड-19 के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि के मद्देनजर संग्रहालय 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार श्री आनंदपुर साहिब में स्थित विरासत-ए-खालसा भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. यहां आम लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी रहेगी. बयान में कहा गया है, ”घातक वायरस को और अधिक फैलने से रोकने के लिये आमजनों को पंजाब सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य परामर्शों का पालन करने की सलाह दी जाती है. ” सरकार ने कहा कि ‘होला मोहल्ला’ उत्सव में भाग लेने के लिये श्री आनंदपुर साहिब आ रहे श्रद्धालु किसी स्थान पर बड़ी संख्या में जमा न हों.
कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और आने वाले दिनों में साझेदार देशों को चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति की जाएगी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन क्षमता एवं राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की आवश्यकताओं के मुताबिक समय-समय पर टीके की आपूर्ति के संबंध में आकलन किया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि सभी पक्षों के शेड्यूल को आवश्यकतानुसार समायोजित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और इस तरह के सामूहिक सहयोग के बल पर ही महामारी से निपटा जा सकता है.
एक सूत्र ने कहा, ” हमने पहले ही उल्लेख किया था कि भारत अपनी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले सप्ताह और महीनों में चरणबद्ध तरीके से साझेदार देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति जारी रखेगा.”
उन्होंने कहा, ” इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कुछ अन्य देशों की तरह हमने टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.”
5.46 लोगों को लगाई गई वैक्सीन भारत में बृहस्पतिवार को शाम तक कोविड-19 रोधी टीके की 15,20,111 खुराक के साथ ही देश में अब तक 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5,46,65,820 खुराक दी जा चुकी हैं.
इसमें 80,18,757 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 50,92,757 को दूसरी खुराक दी गई है. इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 85,53,228 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 33,19,005 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2,42,50,649 लाभार्थियों को टीके को पहली खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा, ”बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक टीके की कुल 15,20,111 खुराक दी गईं.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।