COVID19 Update: भारत में कोरोना संकट गहराता जा रहा है और कोविड-19 की दूसरी लहर की चिंता शुरू हो गई है. देश में एक दिन में 39726 नए कोरोना मरीज मिले हैं जो नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 58 महाराष्ट्र से हैं, 32 पंजाब से और 15 केरल से. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से 1,59,370 लोगों की जान जा चुकी है जो कुल मामलों का 1.38 फीसदी है. भारत में फिलहाल 2,71,282 एक्टिव मामले हैं जो कुल मामलों का 2.36 फीसदी है. बढ़ते मामलों के साथ रिकवरी रेट घटकर 96.26 फीसदी हो गई है.
इससे पहले 29 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए थे.
📍Total #COVID19 Cases in India (as on March 19, 2021)
▶️96.26% Cured/Discharged/Migrated (1,10,83,679) ▶️2.82% Active cases (2,71,282) ▶️1.38% Deaths (1,59,370)
Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/wfdLdzPHl5
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 19, 2021
COVID19 Update: महाराष्ट्र में मार्च 2020 के बाद के सबसे ज्यादा आंकड़े आए हैं. वहीं राज्य में 1,67,637 एक्टिव मामले हैं जो देशभर में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. वहीं पंजाब के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा है और यहां लगातार मामले बढ़ रहे हैं.
लगातार नौंवे दिन भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. 4 दिन के अंदर ही भारत में एक दिन में कोरोना मामले 26 हजार से बढ़कर 40 हजार के करीब पहुंच गए हैं.
भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 4 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. 18 मार्च को देश में 22,02,861 को टीका लगाया गया है जिसमें से 18,32,287 को पहला डोज दिया गया है जबकि 3,70,574 को दूसरा डोज लगाया गया है. भारत में अब तक कुल 3.93 करोड़ को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 3.24 करोड़ को पहला डोज दिया जा चुका है.
महाराष्ट्र में 38.04 लाख को वैक्सीन लगाई गई है जो किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है. राजस्थान में कुल 37.38 को टीका लगाया गया है और उत्तर प्रदेश में ये आंकड़ा 36.68 लाख है.
ICMR के मुताबिक 18 मार्च को 10.57 लाख सैंपल्स की जांच हुई है जिसके साथ ही भारत में अब तक कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 23.13 करोड़ के पार निकल गया है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/OCKsZkzHpZ
— ICMR (@ICMRDELHI) March 19, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।