वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो अब बस कुछ ही दिन का इंतजार करना होगा. सरकार ने ऐलान किया है कि कोविन पर 28 अप्रैल से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. सभी वयस्कों के लिए कोविन प्लेटफॉर्म (CoWIN Platfrom) और आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) के जरिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
सरकार ने जानकारी दी है कि इसके लिए प्रक्रिया और जरूर डॉक्यूमेंट वही रहेंगे जो अब तक रहे हैं.
केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है. हालांकि सरकार सिर्फ 45 वर्ष से ऊपर वालों और हेल्थ कर्मियों का टीककारण मुफ्त में करेगी. वहीं कई राज्यों ने अपनी ओर से मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि पहले खबरें आईं थी कि 24 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, इसी पर सफाई देते हुए सरकार ने खुलासा किया ये गलत है और कोविन और आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा.
Don’t get misguided by rumours/news stating that registration for vaccination of 18+ citizens to start from 24th April 2021! The registrations will start on the #CoWIN platform and Aarogya Setu App from 28th April 2021 onwards. Stay informed, stay safe! #IndiaFightsCoronapic.twitter.com/i2SwCyRgFY
कोविन (CoWIN Platfrom) पर कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं. इसमें उम्र और कुछ अन्य फीचर जोड़े गए हैं. कोविन प्लेटफॉर्म बढ़ती डिमांड के लिए पूरी तरह तैयार है.
आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रही वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट (SII) ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत 400 रुपये प्रति डोज रखी है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए ये 600 रुपये प्रति डोज है. उनके सप्लाई के 50 फीसदी में से राज्य और अस्पतालों को दिए जाएंगे. बाकी 50 फीसदी केंद्र सरकार को मुहैया कराया जाएगा.