भारत में एक दिन में कोरोना (COVID-19) के 3.68 लाख नए मरीज सामने आए हैं और 3,417 लोगों की मौत हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए. पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में राहत के संकेत मिले हैं क्योंकि दोनों दिन नए संक्रमितों की संख्या में हल्की गिरावट आई है. जहां 1 मई को भारत में पहली बार 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले थे वहीं कल 3.92 लाख और आज 3.68 लाख नए मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 3,68,147 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ ही कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,99,25,604 हो गई है. यानी भारत में अब तक लगभग 2 करोड़ लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,62,93,003 लोग ठीक हो चुके हैं.
अब तक कोरोना (COVID-19) की चपेट में आकर 2,18,959 लोगों ने जान गंवाई है; भारत में मृत्यु दर 1.10 फीसदी है.
देश में फिलहाल 34,13,642 लोगों का कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 17 फीसदी से ज्यादा है.
वहीं भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक कल 3,00,732 लोग ठीक हो गए हैं जिसके साथ भारत का रिकवरी रेट 81.77 फीसदी हो गया है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 56,647 नए मरीज मिले हैं और 669 लोगों की मौत हुई है. तो वहीं 51,356 लोग ठीक भी हुए हैं.
कर्नाटक में 37,733 लोग कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाए गए हैं तो वहीं केरल में 31,959 और उत्तर प्रदेश में 30,857 लोग संक्रमित हुए हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. यहां 36,650 लोग ठीक हुए हैं.
दिल्ली में भी 20,394 लोगों को संक्रमण हुआ है लेकिन 24,444 लोग ठीक हो गए हैं. पर वहीं राजधानी में 407 लोगों की मृत्यु भी हुई है.
ICMR के मुताबिक 2 मई को 15,04,698 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है.
रविवार के दिन वैक्सीनेशन काफी सुस्त रहा है. देशभर में 2 मई को 12,10,347 वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 8.46 लाख को पहली डोज दी गई जबकि 3.63 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।