भारत में वैक्सीनेशन 13.8 करोड़ के पार निकला है लेकिन लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति हिचक साफ झलक दिख रही है. डाटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 29,01,412 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 18,63,024 को पहली डोज दी गई है और 10,38,388 लोगों को दूसरी डोज. यानी कुल वैक्सीनेशन में से सिर्फ 64 फीसदी ही पहली डोज लेने वाले हैं जबकि दूसरी डोज लेने वाले 36 फीसदी लोग हैं. वहीं तुलना करें 6 अप्रैल से जब भारत में रिकॉर्ड 43 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई थी तब 90 फीसदी लोग पहली डोज लेने वाले थे.
भारत में अब तक 13,83,79,832 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 11.69 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.
ICMR के मतुाबिक 23 अप्रैल को 17,53,569 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट हुआ है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।