Covid Update: केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम उपायों के बावजूद देश में कोविड (Covid-19) की दूसरी लहर से पैदा तबाही रुक नहीं पा रही है. गुजरे 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 3.86 लाख नए कोविड केस आए हैं और एक बार फिर से एक दिन में 3,000 से ज्यादा लोगों ने इससे अपनी जान गंवाई है.
शुक्रवार को देश में कुल 3,86,452 नए कोविड (Covid-19) केस दर्ज हुए हैं और इस महामारी से कुल 3,498 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि 21 अप्रैल के बाद से भारत में हर दिन कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
देश में अब तक 2.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरे 24 घंटे में इस महामारी (Covid-19) से मरने वालों की संख्या के साथ देश में अब तक कोविड से मरने वालों की तादाद 2,08,330 पर पहुंच गई है.
दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें
गुजरे 24 घंटे में दिल्ली में कोविड (Covid-19) के 24,235 नए मामले आए हैं और इससे 395 मौतें हुई हैं. ये इस वायरस से दिल्ली में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं. सरकारी आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है.
महाराष्ट्र में 66,000 नए केस
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 66,159 कोविड (Covid-19) के नए मामले आए हैं और राज्य में इस महामारी से कुल 771 मौतें हुई हैं.
दूसरी ओर, मुंबई के स्थानीय निकाय ने कहा है कि वैक्सीन की कमी के चलते उसे वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तीन दिन के लिए रोकना पड़ रहा है.
महाराष्ट्र के बाद केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं.
योगी आदित्यनाथ कोविड से रिकवर हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना (Covid-19) से रिकवर हो गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट करके कहा है, “आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना नेगेटिव हो गया हूं. आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”
आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ।
आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।