COVID Update: भारत दुनिया में सबसे तेज गति से कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया है. केवल 99 दिनों में 14 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं. मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना टीके की 25.36 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. वहीं अब तक कुल 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 खुराक दी गई हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘भारत केवल 99 दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 14 करोड़ खुराक देकर दुनिया में सबसे तेज गति से ऐसा करने वाला देश बन गया है.
ज्ञात हो, 24 अप्रैल को देशभर में 25 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया गया है. इसमें से 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को 9 लाख 70 हजार से अधिक को पहली डोज, जबकि 1 लाख 90 हजार से अधिक नागरिकों को दूसरी डोज लगाई गई है. फ्रंटलाइन वर्कर्स में 90 हजार से अधिक को पहली डोज, जबकि 82 हजार से अधिक कर्मचारियों को दूसरी डोज लगाई गई है.
बीते 24 घंटे में 15 लाख 69 हजार से ज्यादा नागरिकों को पहली डोज, जबकि 8 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में कुछ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई है. इनमें लद्दाख, दमन-दीव, दादरा और नागर हवेली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, लक्षद्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो अभी तक कुल 92 लाख, 89 हजार 621 लोगों को पहली खुराक, जबकि 59 लाख, 94 हजार, 401 लोगों को दूसरी खुराक दी जी चुकी है. कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सरकार की मुस्तैदी और लोगों के पारस्परिक सहयोग के चलते 1 करोड़ 19 लाख, 42 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं इसी श्रेणी में 62 लाख 77 हजार लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.
45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों की बात करें तो कुल 4 करोड़ 76 लाख, 41 हजार 992 से भी अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि इसी आयुवर्ग के 23 लाख, 22 हजार 480 लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है.
सीनियर सिटीजन यानि कि वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी इस टीकाकरण अभियान में सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है. 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के 4 करोड़ 96 लाख 32 हजार से भी ज्यादा नागरिकों को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 77 लाख 02 हजार से भी अधिक वरिष्ठजनों को इस टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
राज्यों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़ 42 लाख, राजस्थान में 1 करोड़ 22 लाख, यूपी में 1 करोड़ 17 लाख, गुजरात में 1 करोड़ 14 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों की सूची की अगर बात करें तो दिल्ली में 29 लाख, पुडुचेरी में 1.81 लाख, नागालैंड में 1.72 लाख, लद्दाख में 96 हजार, लक्षद्वीप में 19 हजार से भी अधिक लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में कुल 53 लाख, आंध्र प्रदेश में 56 लाख, ओडिशा में 55 लाख, केरल में 68 लाख, कर्नाटक में 85 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन (पहली+दूसरी डोज) लगाई जा चुकी है.
उत्तर-पूर्वी राज्यों की सूची के तहत मणिपुर में 1.80 लाख, मेघालय में 2.09 लाख, त्रिपुरा में 10.12 लाख, अरुणाचल प्रदेश में 2.09 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है.
देशभर में कुल वैक्सीन की 58.92% डोज 8 राज्यों में लगाई गई हैं, जिसमें महाराष्ट्र (10.12%), राजस्थान (8.68%), उत्तर प्रदेश (8.40%), गुजरात (8.14%), पश्चिम बंगाल (7.07%), कर्नाटक (6.10), मध्य प्रदेश (5.62) और केरल (4.79%) शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।