COVID Update: देशभर में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 12 करोड़ 25 लाख की संख्या को पार कर गया है. इतने कम समय में यह दुनिया में सर्वाधिक है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इनमें 91 लाख 27 हजार वे स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं, जिन्होंने कोविड से बचाव की पहली खुराक ली है और 57 लाख से अधिक ऐसे स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्हें दूसरा टीका भी लग चुका है. इनके अलावा 1 करोड़ 12 लाख से अधिक अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को पहली खुराक दी जा चुकी है और करीब 55 लाख कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक भी मिल गई है.
45 से 60 वर्ष की आयु के चार करोड़ से अधिक लोगों को भी पहला टीका लग चुका है और 10 लाख से अधिक ऐसे लोगों को दूसरा टीका भी लग गया है.
पिछले 24 घंटों में 26 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया मंत्रालय ने बताया है कि कोविड-19 टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान के 92वें दिन यानि शनिवार शाम आठ बजे तक 25 लाख 65 हजार 179 लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया. कल 60 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर काम हुआ. 20 लाख 22 हजार 599 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया और 6 लाख 62 हजार 357 लाभार्थियों को दूसरी खुराक के लिए टीका लगाया गया.
8 राज्यों में हुआ है 60% टीकाकारण देश में अब तक दी गई कुल खुराक का 59.5 प्रतिशत आठ राज्यों से है. चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने अपने-अपने राज्य में अब तक 1-1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया है. गुजरात ने 16 अप्रैल को 1 करोड़ लोगों का टीकाकरण अभियान पूरा किया जबकि अन्य तीन राज्यों ने इस टापगेट को 14 अप्रैल को ही पार कर लिया था.
राज्य टीकाकारण किए हुए व्यक्तियों की संख्या गुजरात 1,03,37,448 महाराष्ट्र 1,21,39,453 राजस्थान 1,06,98,771 उत्तरप्रदेश 1,07,12,739
विश्व में सबसे तेज टीकाकरण भारत में हो रहा है भारत को 12 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में केवल 92 दिन लगे और इस दिशा में भारत दुनिया का सबसे तेज देश बन चुका है. इसके बाद अमेरिका है, जिसने 97 दिन और फिर चीन ने 108 दिन का समय लिया है.
गौरतलब हो, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल सक्रिय मामलों का 65.02 प्रतिशत है. देश के कुल सक्रिय मामलों में अकेले महाराष्ट्र का योगदान 38.09 प्रतिशत है. साथ ही भारत में कुल स्वस्थ होने वाले मामले शनिवार तक 1,28,09,643 हैं, वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर 86.62 प्रतिशत है.
बताना चाहेंगे, पिछले 24 घंटों में नौ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से किसी की भी कोविड-19 के कारण मृत्यु की सूचना नहीं है. इन राज्यों में दमन एवं दीव और दादर एवं नागर हवेली, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।