दिल्ली में कोविड के हालात पर काबू नहीं हो पा रहा है. इसके चलते राज्य सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. इसके पहले अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए थे कि राज्य में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है. दिल्ली में पिछले हफ्ते लगाया गया लॉकडाउन सोमवार (26 अप्रैल) को सुबह खत्म हो रहा था. लेकिन, राज्य में कोविड के हालात अभी भी काबू से बाहर हैं. हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह से दबाव में है और बड़ी संख्या में हर रोज कोविड से मौतें हो रही हैं. इसको देखते हुए पूरी आशंका थी कि सरकार इस लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा देगी.
मौजूदा हालात में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं थे. अस्पताल पहले से ही हर रोज आ रहे मरीजों को संभाल नहीं पा रहे हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल लगातार अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में अगर वे लॉकडाउन को हटाते तो इस बात की पूरी आशंका है कि राज्य में कोविड के मामलों में तेज उछाल आए.
दूसरी ओर, कई आरडब्ल्यूए और ट्रेडर्स एसोसिएशंस ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की थी. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि पूरी दिल्ली के ट्रेडर्स अपनी मर्जी से लॉकडाउन की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा, “हालांकि, कारोबारियों को लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है, लेकिन मौजूदा कोविड संकट की गंभीरता को देखते हुए हमारे पास अपनी दुकानों को बंद रखने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.”
दिल्ली में सोमवार को लॉकडाउन खत्म हो रहा था, लेकिन, इस बात की पूरी संभावना थी कि राज्य सरकार एक बार फिर से इस लॉकडाउन को बढ़ा देगी. इसकी वजह भी थी कि दिल्ली में कोविड के मामलों में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई है. राज्य में हर दिन 20,000 से ज्यादा केस आ रहे हैं. गुजरे 24 घंटे में दिल्ली में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 24,103 नए मामले आए हैं और इससे 357 मौतें हुई हैं. दिल्ली में कोविड से एक दिन में हुई मौतों के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को 306 और शक्रवार को 348 मौतें कोविड के चलते हुई थीं. पिछले 24 दिनों में दिल्ली में 2,871 मौतें कोविड के चलते हुई हैं. इसका मतलब है कि राज्य में हर दिन 120 मौतें हुई हैं. मार्च में ये आंकड़ा रोजाना करीब 4 मौतों का था. दूसरी ओर, दिल्ली में कोविड के मामले 10 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छह दिन का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. यह लॉकडाउन सोमवार तक के लिए है. उन्होंने कहा था कि कोविड के बड़ी तादाद में मामलों के आने से राज्य के इंतजाम चरमरा गए हैं. केजरीवाल ने कहा था, “अगर हम अभी लॉकडाउन नहीं लगाएंगे तो हमें शायद और बड़ी त्रासदी झेलनी पड़ेगी. सरकार आपकी पूरी देखरेख करेगी. हम मौजूदा हालात को देखते हुए यह कड़ा फैसला ले रहे हैं.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।