COVID-19 Vaccination: भारत में कोरोना के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव तेज हो गई है. 15 मार्च को देश में 30.39 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ ही भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3.29 करोड़ के पार निकल गया है. ये आंकड़ा हासिल करने में साढ़े पांच लाख से ज्यादा सेशन लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. ये वैक्सीनेश का 59वां दिन था.
वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुए 15 दिन हो गए हैं. 1 मार्च से सरकार ने 60 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों और 45 की उम्र से ज्यादा के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था. पिछले 15 दिन में 60 साल से ज्यादा के 1 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि 45 वर्ष से ज्यादा के को-मॉर्बिडिटी वाले 18.88 लाख लोगों को टीका लगाया गया है.
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona pic.twitter.com/aWVSfpq2dj
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 16, 2021
15 मार्च को 24 घंटों के अंतराल में दिए गए 30.39 लाख लोगों में से 26.27 लाख को पहला डोज दिया गया है जबकि 4.12 लाख को दूसरा डोज दिया गया है. वहीं इसमें से 19.77 लाख 60 साल से ज्यादा के सीनियर सिटिजन हैं जबकि 4.24 लाख 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों वाले लोग हैं.
COVID-19 Vaccination: अब तक कुल 3,29,47,432 टीके लगाए जा चुके हैं, इनमें से पहली खुराक के तौर पर 2,70,79,484 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 58,67,948 टीके लगाए गए हैं.
राज्यों की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है. राजस्थान में कुल 31.51 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है जबकि महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 28.58 लाख और पश्चिम बंगाल में 26.08 लाख को टीका लगा है. वहीं उत्तर प्रदेश और गुजरात में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25.88 लाख और 24.99 लाख है. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाले राज्य पंजाब में टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) काफी सुस्त है. यहां अब तक सिर्फ 3.99 लाख को वैक्सीन लगाई गई है जो पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल से भी कम है.
16 मार्च को भारत में वैक्सीनेशन दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने लोगों से बढ़चढ़कर टीका लगवाने की अपील की है. वे राज्य सभा में वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination) से जुड़े सवालों का जवाब भी दे रहे हैं.
Watch Now ! Question hour in Rajya Sabha #BudgetSession2021 https://t.co/Cs8TfNPgQS
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) March 16, 2021
पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 24,492 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिल नाडु में मामलों में लगातार बढ़त जारी है और कुल नए मामलों का 79.73 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15,051 नए कोरोना मामले सामने आए तो वहीं पंजाब में 1,818 और केरल में 1,054 कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिले हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।