Covid-19 Vaccination Centre: दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन कर रही कंपनी ने वहां काम करने वालों के लिए एक जून से कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (Covid-19 Vaccination Centre) शुरू करने की घोषणा की है. यह अभियान मणिपाल हास्पिटल के साथ मिल कर चलाया जाएगा. यह केंद्र टर्मिनल-1 पर स्थापित किया गया है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह सुविधा डायल के कर्मचारियों के अलावा वहां विभिन्न कार्यों से जुड़ी अन्य इकाइयों के कुल 60 हजार से अधिक कर्मचारियों को आसानी से टीका लेने का अवसर सुलभ कराने के लिए है.
बयान के मुताबिक विमानन कंपनियों, मालवहन सेवा, स्थल सेवा एजेंसियों, वायु-यातायात नियंत्रण और अन्य एजेंसियों के कर्मचारियों को इससे सुविधा होगी.
कंपनी ने कहा कि सरकार ने विमानन सेवाओं को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा है. इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जा रही है. डायल का कहना है कि उसने इसी प्राथमिकता के तहत यह पहल की है.
डायल के मुख्य अधिशासी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा कि हवाई अड्डा कर्मी, अन्य इकाइयों के कर्मचारी दिन रात काम करते हैं, ताकि सेवाएं चलती रहें.
उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत लोगों ने लॉकडाउन (आवाजाही पर सरकारी पाबंदियों) के दौरान देश और देश के लोगों की बड़ी मदद की है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम इन कोविड योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान चलाने जा रहे हैं, ताकि इस इस घातक वायरस से वे बचे रहें. ये कोविड योद्धा दिल्ली हवाई अड्डे के सम्पूर्ण कार्य-तंत्र का हिस्सा है.’’
इन कर्मचारियों में, जिन्होंने अब तक कोविड19 का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें केंद्र सरकार की कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कराना होगा.
यह केंद्र दिन में दस से पांच बजे तक खुलेगा. वहां हमेशा डाक्टरों की एक टीम रहेगी तथा आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस भी होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।