COVID-19 Update: देशभर में फिर एक दिन में 47 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इससे पहले 22 मार्च के अपडेट में भी 47 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे जबकि कल 40 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे. पिछले 24 घंटों में 47,262 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 1,17,34,058 हो गई है. इसमें से 3,68,457 का फिलहाल इलाज चल रहा है, यानि कुल मामलों में से 3.14 फीसदी एक्टिव केस हैं. बढ़ते मामलों के साथ ही भारत का रिकवरी रेट लगातार घट रहा है. देश में रिकवरी रेट घटकर 95.49 फीसदी हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटों में 275 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है. भारत में अब तक कोरोना की वजह से 1,60,441 लोगों की जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले हैं. एक दिन में राज्य में 28,699 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 132 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं पंजाब में 2,254 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक और केरल में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में 2,010 और केरल में 1,985 नए मरीज पाए गए हैं. गुजरात में 1,730, मध्य प्रदेश में 1,502, छत्तीसगढ़ में 1,910 और तमिल नाडु में 1,437 मरीज पाए गए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1000 से ज्यादा मरीज मिले हैं.
📍#COVID19 India Tracker (As on 24 March, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 1,17,34,058 ➡️Recovered: 1,12,05,160 (95.49%)👍 ➡️Active cases: 3,68,457 (3.14%) ➡️Deaths: 1,60,441 (1.37%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/6DLhElrRye
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 24, 2021
भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 23,46,692 लोगों को टीका लगाया गया है जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5,08,41,286 हो गया है. इसमें से 4,27,31,952 को पहला डोज और 81,09,334 को दूसरा डोज दिया गया है. वहीं कल कुल 21 लाख लोगों को पहला डोज मिला है.
महाराष्ट्र और राजस्थान में कुल वैक्सीनेशन 47 लाख से ऊपर पहुंच गया है जबकि उत्तर प्रदेश में ये 46.53 लाख से ज्यादा है.
कैबिनेट की कल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ये ऐलान किया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले सिर्फ सीनियर सिटिजन, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ऊपर के सिर्फ उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी जिन्हें कोई गंभीर बीमारी हो.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।