लगातार 4 दिनों तक 4 लाख से ऊपर नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को भारत में 3.66 लाख ने मरीज मिले हैं जबकि 3754 लोगों की मौत हुई हा. पिछले कुछ दिनों से एक दिन में मृतकों की संख्या भी 4,000 के ऊपर बनी हुई थी जिसमें कुछ नरमी आती दिखी है. देश में अब तक 2,26,62,575 लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,86,71,222 लोग ठीक हो चुके हैं.
भारत में अब तक कोरोना की वजह से 2,46,116 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में फिलहाल 37,45,237 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, रिकवरी रेट सुधार के साथ 82.39 फीसदी पर आई है. पिछले 24 घंटों में 3,53,818 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. यानी नए मामलों और रिकवर हुए लोगों के बीच का फासला कम हो रहा है.
ICMR के मुताबिक 9 मई को 14,74,606 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है.
वैक्सीनेशन अपडेट
भारत ने वैक्सीनेशन में 17 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. देश में अब तक कुल 17,01,76,603 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं जिसमें से 13,44,04,867 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 3,57,71,736 को दूसरी डोज.
हालांकि रविवार को सिर्फ 6.89 लाख को वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 4.05 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 2.84 लाख को दूसरी डोज दी गई है. पिछले हफ्ते कुछ दिन ऐसा भी रहा जब दूसरी डोज लेने वालों की संख्या पहली डोज लेने वालों से ज्यादा रही.