भारत में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. एक दिन में रिकॉर्ड 3.79 लाख मामले सामने आए हैं और 3645 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 3,79,257 नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,83,76,524 पहुंच गया है. अब तक 2,04,832 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. देश में फिलहाल 30,84,814 लोगों का इलाज चल रहा है. एक्टिव मामलों की दर 16.79 फीसदी हो गई है और रिकवरी रेट 82.1 फीसदी.
भारत में अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक कल 2,69,507 लोग ठीक हो गए हैं.
इन राज्यों में संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा
महाराष्ट्र में एक दिन में 63,309 नए संक्रमित मिले हैं और 1,035 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 44 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना हो चुका है. मृत्यु दर 1.5 फीसदी हो गई है. वहीं 61,181 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक भी हुए हैं.
केरल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख के करीब पहुंचने वाला है. राज्य में एक दिन में 35,013 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. यहां 15,505 लोग ठीक भी हुए.
कर्नाटक में 39,047 नए मरीज मिले हैं और 229 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में अब तक 14.39 लाख लोगों को कोविड संक्रमण हो चुका है.
उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट सबसे कम है. वहीं राज्य में एक दिन में 265 लोगों की मौत हुई है और 29,751 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 35 हजार से ज्यादा है. यानी ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा रही जो एक अच्छा संकेत है.
दिल्ली में 25,986 नए मरीज मिले और 368 लोगों की मौत हुई है. वहीं पश्चिम बंगाल, जहां आज विधानसभा के आखिरी चरण में वोट डाले जा रहे हैं, वहां कल 17,207 नए मरीज पाए गए हैं और 77 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलन नाडु, राजस्थान, आंध्र प्रदेश में 12-17 हजार नए मरीज मिले हैं.
ICMR के मुताबिक कल 17,68,190 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है.