COVID-19: भारत में एक दिन में कोरोना के 1,61,736 नए मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 1,36,89,453 (1.36 करोड़) लोगों को संक्रमण हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को थोड़े कम नए मामले मिले हैं. सोमवार को 1.68 लाख नए मरीज पाए गए थे जो अब तक का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं देश में एक्टिव मामले 9.24 फीसदी हो गए हैं. भारत में 12,64,698 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है तो वहीं 1,22,53,697 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट 89.51 फीसदी है.
पिछले 24 घंटों में 879 लोगों की मृत्यु हुई है. अब तक कोविड-19 (COVID-19) की वजह से 1,71,058 लोगों की जान जा चुकी है. लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत की बात ये है कि मृत्यु दर में हल्की गिरावट आई है. देश में मृत्यु दर 1.25 फीसदी हो गई है.
COVID-19 Update: महाराष्ट्र में एक दिन में 51,751 नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामले 16.37 फीसदी हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 258 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश से हैं, यहां एक दिन में 13,604 नए मामले मिले हैं और 72 लोगों की मौत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 13,576 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में भी 11,491 कोरोना मरीज मिले हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.
टीका उत्सव के दूसरे दिन वैक्सीनेशन में रफ्तार दिखी. देशभर में 40.04 लाख को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 34.55 लाख को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 5.48 लाख को दूसरी डोज. इसके साथ ही देशभर में अब तक 10.85 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है जिसमें से 9.5 करोड़ लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 25,92,07,108 samples tested upto April 12, 2021
14,00,122 sample tested on April 12, 2021#StaySafe #Unite2FightCorona pic.twitter.com/xHEMRBLfSn
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 13, 2021
टेस्टिंग में भी तेजी आई है. 12 अप्रैल को 14 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक देश में कुल 25,92,07,108 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट (COVID-19 Test) हो चुका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पहली बार नए मरीजों की संख्या 11,000 के पार
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।