देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा कोविड-19 (COVID-19) मरीज मिले हैं. मंगलवार के मुकाबले बुधवार के आंकड़ों में बढ़त देखने को मिली है. भारत में कोविड-19 की वजह से एक दिन में 4157 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3,11,388 कोरोनावायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. भारत में मृत्यु दर 1.14 फीसदी हो गई है.
देश में फिलहाल 24,95,591 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 9.6 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 2,95,955 ठीक हुए हैं. लगातार 13वें ऐसा दिन रहा जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है. इसी के साथ रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 89.26 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 91,191 की कमी आई है.
देश में अब तक 2.71 करोड़ लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है जिसमें से 2.43 करोड़ लो ग ठीक हो चुके हैं.
ICMR के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 22,17,320 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है.
वैक्सीनेशन अपडेट: कुल 20 करोड़ से ज्यादा टीके लगे
भारत में अब तक 20 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 20,06,62,456 वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 15,71,49,593 को कोविड-19 रोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 4,35,12,863 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
पिछले 24 घंटों में 20,39,087 टीके लगाए गए हैं, इसमें 18,35,190 ऐसे हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई है जबकि 2,03,897 को दूसरा डोज दिया गया है.