COVID-19: भारत में एक दिन में 1.15 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. देश में इससे पहले एक दिन में इतने संक्रमित नहीं पाए गए थे, ये अब तक के सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले सोमवार को ही पहली बार भारत में एक दिन में 1 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए थे. पिछले 24 घंटों में 630 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है. फिलहाल देशभर में 8,43,473 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में एक्टिव मामले 6.59 फीसदी हो गए हैं.
इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.28 करोड़ के पार निकल गई है. कुल संक्रमितों में से 1,17,92,135 ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों का 92.11 फीसदी है. हालांकि अब तक 1,66,177 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में मृत्यु दर 1.3 फीसदी है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 55,469 नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामले 15.21 फीसदी के पार निकले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 297 लोगों की मृत्यु हुई है. अब तक यहां कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की वजह से 56,330 लोगों की जान गई है. राज्य में कुल 31,13,354 लोगों को अब तक कोरोना संक्रमण हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में भी 9,921 कोरोना मरीज एक दिन में सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा नए मामलों में कर्नाटक तीसरे नंबर पर है – यहां एक दिन में 6,150 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान राजधानी दिल्ली में 5,100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. उत्तर प्रदेश में भी तेजी से कोरोना फैल रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,895 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
पंजाब में मृत्यु दर 2.81 फीसदी है जो देश में सबसे ज्यादा है. यहां पिछले 24 घंटों में 61 लोगों की मृत्यु हुई है. मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल में एक दिन में 3000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित (COVID-19) मिले हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।