Covid-19 Update: कोरोना संकट फिर गहरा रहा है और इस पूरे हफ्ते लगातार मामलों में बढ़त देखने को मिली है. देशभर में कोविड-19 के एक दिन में 23,285 नए मामले सामने आए हैं जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई.
पिछले 78 दिनों में एक दिन में सामने आने वाले मामलों में ये सबसे ज्यादा है. इससे पहले 24 दिसंबर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे.
एक्टिव मामलों में बढ़त
Covid-19 Update: फिलहाल देशभर में कुल 1,97,237 एक्टिव मामले हैं जो कुल मामलों का 1.74 फीसदी है. एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़त आई है. महाराष्ट्र में ही कुल 1,07,307 एक्टिव मामले हैं. यानि तकरीबन 54.44 फीसदी एक्टिव मामले सिर्फ महाराष्ट्र से ही हैं. बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र के नागपुर और कई और इलाकों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन लगेगा.
महाराष्ट्र में मृत्यु दर भी 2.3 फीसदी है जो देश में पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है. पंजाब में मृत्यु दर 3.1 फीसदी है.
केंद्र सरकार ने भी लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. केंद्र ने कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई और ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है.
रिकवरी रेट घटा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई.
आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.86 प्रतिशत है. रिकवरी रेट में भी गिराटवट आई है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है.
Covid-19 Update: देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक 22,49,98,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,40,345 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी.
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 11th March, 2021, 07:00 PM)
✅Total Number of people vaccinated: 2,60,73,517 ✅Number of people vaccinated: 3,89,337#We4Vaccine #LargestVaccineDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/xOCUy8eQqg
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 12, 2021
वैक्सीनेशन की गति भी धीमी
Covid-19 Vaccination Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 4,80,740 को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें से 4,02,138 को पहला डोज लगाया गया है जबकि 78,602 को दूसरा डोज दिया गया है. तुलना के तौर पर देखें को 10 मार्च को 13 लाख वैक्सीन दी गई थी. 8 मार्च को भारत में पहली बार 20 लाख वैक्सीन का आंकड़ा पार किया था. इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 2.61 करोड़ को वैक्सीन दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाशिवरात्रि की छुट्टी की वजह से वैक्सीनेशन में कमी आई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।