COVID-19: रिलायंस अब गुजरात में 1000 बेड का अस्पताल बनाने जा रही है. इस अस्पताल में सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था रहेगी. यहां मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी से जामनगर में कोविड केयर अस्पताल शुरू करने के अनुरोध के बाद रिलायंस ने तुरंत इस पर काम शुरू कर दिया है.
रिलायंस रविवार तक 400 बेड की क्षमता वाला अस्पताल जामनगर में शुरू कर देगी. इस अस्पताल के शुरू होने के बाद अतिरिक्त 600 बेड साथ अस्पताल का बुनियादी ढांचा एक सप्ताह के भीतर स्थापित किया जाएगा.
राज्य सरकार रिलायंस की करेगी मदद
ऑक्सीजन सुविधा के साथ 1000 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अस्पताल की शुरुआत होने से जामनगर के लोगों के साथ-साथ सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, पोरबंदर आदि जिलों के लोगों को कोरोना संक्रमण के इलाज की एक बड़ी सुविधा मिलेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि राज्य सरकार अस्पताल के लिए श्रमदान उपलब्ध कराने में रिलायंस की मदद करेगी.
मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए तेज किया अभियान
गौरतलब है की रिलायंस फाउंडेशन ने भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में कोविड रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने अभियान को तेज कर दिया है.
फाउंडेशन मुंबई में 875 कोविड बेड उपलब्ध कराएगा. सर एनएच रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल 1 मई से वर्ली में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में कोविड रोगियों के लिए 550 बेड की कोविड अस्पताल का संचालन करेगा. यहां 100 बेड आईसीयू के होंगे.
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
जामनगर जिले में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कल कोविड के 721 मामले सामने आए, जिनमें से 407 मामले शहरी क्षेत्रों में और 314 मामले ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आए हैं, जो अब तक एक ही दिन में दर्ज किए गए मामलों की सबसे अधिक संख्या है.
कोविड के इलाज के दौरान 100 से अधिक मरीजो की मौत भी हुई है.