प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजकर 45 मिनट पर देश को कोविड-19 की स्थिति पर संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी है. आज प्रधानमंत्री मोदी की वैक्सीन उत्पादकों के साथ अहम बैठक थी. वहीं कल ही उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक के बाद देश के सभी वयस्कों को वैक्सीन के लिए पात्र घोषित किया था. 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेश के तीसरे चरण में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.
Prime Minister @narendramodi will address the nation on the COVID-19 situation at 8:45 this evening.
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021
सूत्रों के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाली यह बैठक शाम छह बजे होने वाली थी और इसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक प्रस्तुति भी दी गई. टीका उत्पादक कंपनियों के साथ भी यह विभाग समन्वय करेगा.
वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने से ज्यादा तेजी से टीका लगाया जा सकेगा और भारत में हर्ड इम्यूनिटी तक पहुंचने का लक्ष्य भी जल्दी हासिल हो सकने की ओर कदम बढ़ाया गया है. इससे पहले 1 अप्रैल से शुरू हुए दूसरे चरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण (Vaccination Phase 3) में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को रियायतें दी जाएंगी ताकि वे उत्पादन बढ़ा सकें और साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से सहयोग मिल सके.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीन उत्पादक कुल प्रोडक्शन का 50 फीसदी हिस्सा सीधे राज्य सरकारों को सप्लाई कर सकते हैं. एक तय कीमत पर इन वैक्सीन को खुले बाजार में भी बेचा जा सकेगा. राज्यों को भी इनसे सीधे वैक्सीन खरीदने का अधिकार दिया गया है. इसके अलावा राज्य अपने मुताबिक 18 साल से ऊपर के दायरे में उम्र सीमा तय कर सकते हैं.
सरकार अब तक के तरह प्राथमिकता वर्ग और जिन्हें इसकी जरूरत है उनके लिए मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराती रहेगी. इसमें हेल्थ क्रमचारी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।