COVID-19: भारत में पिछे 24 घंटों में 60,471 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं. देश में अब तक 2,95,70,881 लोगों को संक्रमण हो चुका है जिसमें से 2.82 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2726 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की कुल संख्या 3,77,031 हो गई है. भारत में नए मामलों में कमी आई है लेकिन मृत्यु दर बढ़कर 1.28 फीसदी हो गया है.
देश में फिलहाल 9,13,378 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 3.09 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 1,17,525 लोग ठीक हुए हैं जिसके साथ ही एक्टिव मामलों में कमी आई है. ये लगातार 33वां दिन था जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 फीसदी हो गया है.
देश में अब तक 2.82 करोड़ लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
संक्रमण दर में गिरावट
इंडियन काउंसिल फॉर मेडकिल रिसर्च के मुताबिक 14 जून को 17,51,358 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 38.13 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.
संक्रमण दर में भी गिरावट आई है. लगातार 8वें दिन संक्रमण दर 5 फीसदी से कम रहा है – कल ये 3.45 फीसदी पर आया है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से फिसलकर 4.39 फीसदी हो गई है.
टीकाकरण अभियान
भारत में अब तक 25.9 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 39,27,154 को पिछले 24 घंटे में वैक्सीन लगाई गई है. भारत में अब तक 21.01 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 4.88 करोड़ को दोनों डोज दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 34,82,642 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 4.44 लाख को दूसरी खुराक दी गई.
महाराष्ट्र में 2.62 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी 2 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए हैं. राजस्थान में अब तक 1.98 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.