COVID-19 Update: भारत में लगातार कोविड-19 के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1.34 लाख नए मरीज मिले हैं. हालांकि, एक दिन में 2887 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में मृत्यु दर बढ़कर 1.19 फीसदी हो गई है.
भारत में अब तक कोविड-19 की वजह से 3,37,989 लोग जान गंवा चुके हैं.
2.85 करोड़ लोगों को अब तक कोरोना वायरस संक्रमण हो चुका है जिसमें से कुल संक्रमितों में से अब तक 2.64 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.
लगातार 21वें दिन भारत में एक्टिव मामलों में कमी आई क्योंकी ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक दिन में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा रही. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 80,232 की कमी आई है. 2.11 लाख मरीज कल ठीक हुए हैं.
देश में फिलहाल 17.13 लाख लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 6.02 फीसदी है.
इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 फीसदी हो गया है.
हर 100 टेस्ट पर तकरीबन 6 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.21 फीसदी हो गया है. लगातार 10वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम पर आया है.
पूरा सप्ताह में औसत पॉजिटिविटी रेट 7.66 फीसदी रही है.
ICMR के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 21,59,873 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 35.3 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत में 22 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 24 लाख को पिछले 24 घंटों में वैक्सीन लगाई गई है.
अब तक 17,56,65,160 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 4,53,78,533 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 21,90,941 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और 2,35,324 को दूसरी डोज.
कोविन प्लेटफॉर्म के मुताबिक 19.25 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल हुआ और 2.43 करोड़ कोवैक्सीन लगाई गई है. 60 वर्ष के ऊपर के 6 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है और 45 से 60 के बीच के 7.38 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है. 18 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष के कम वालों में अब तक 3.9 करोड़ टीके लगाए गए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।