Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में पहली बार 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 3,14,835 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ ही कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,59,30,965 हो गया है. वहीं एक दिन में 2,104 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना की वजह से 1,84,657 लोगों की जान चली गई है. हालांकि इस दौरान 1,78,841 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक 1,34,54,880 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 22,91,428 लोगों का इलाज चल रहा है.
सिर्फ एक हफ्ते में भारत में 2 लाख मामलों से बढ़कर 3 लाख नए मामलों को पार कर गया है. भारत में 14.38 फीसदी मामले एक्टिव हैं और रिकवरी रेट घटकर 84.46 फीसदी हो गया है. वहीं देश में मृत्यु दर 1.16 फीसदी है.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़े मामले
महाराष्ट्र में एक दिन में 67,468 लोगों को संक्रमण हुआ है तो वहीं 568 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में एक दिन में 33,106 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 187 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में संक्रमण की एक्टिव दर सबसे ज्यादा है. यहां कुल मामलों के 25.7 फीसदी मामले एक्टिव हैं. दिल्ली में संक्रमण के 24,638 नए मामले मिले हैं तो वहीं 249 लोगों की मौत हुई है. छत्तिसगढ़ में 14,519 मामले सामने आए और 193 लोगों की मृत्यु हुई है. हालांकि यहां रिकवरी रेट में सुधार जरूर आया है.
वैक्सीनेशन हुई सुस्त
21 अप्रैल को देश में 22,11,334 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसमें से 15.01 लाख को पहली डोज लगाई गई है और 7.09 लाख को दूसरी डोज दी गई है. देश में अब तक 13.23 करोड़ को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
वहीं ICMR के मुताबिक 16,51,711 कोरोना टेस्ट पिछले एक दिन में किए गए हैं. आब तक देश में 27 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.