प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में बढ़ते कोरोना संकट पर उन 10 राज्यों के मुख्य मंत्रियों से मुलाकात की है. ये वो राज्य हैं जहां कोरोना के मामले (COVID-19 Cases) सबसे ज्यादा हैं. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बढ़ते मामलों पर मुख्य मंत्रियों से चर्चा की.
इस बैठक में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए.
मोदी (PM Modi) आज ही देश के दिग्गज ऑक्सीजन उत्पादकों (Oxygen Manufacturers) के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बैठक करेंगे. गौरतलब है कि देश के अलग अलग राज्यों ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया है और ऑक्सीजन की सप्लाई और आपूर्ती के लिए केंद्र से मदद मांगी है. हाल ही में कई अस्पातलों को ऑक्सीजन की आपूर्ती के लिए न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा है.
Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मरीज मिले हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं इस दौरान 2263 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.62 करोड़ के पार निकल गया है. हालांकि इसमें से 1.36 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 84 फीसदी से नीचे फिसल गया है तो वहीं एक्टिव मामले 15 फीसदी के करीब पहुंच गए हैं.
रिकवरी रेट 83.92 फीसदी है तो वहीं एक्टिव मामले 14.93 फीसदी है. भारत में मृत्यु दर 1.15 फीसदी हो गई है. देश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1,86,920 लोगों की मौत हो गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।