भारत में एक दिन में कोविड-19 के 70,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,95,10,410 हो गए. वहीं, 3921 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,74,305 हो गई है. पिछले 74 दिनों में ये सबसे कम नए मरीजों की संख्या है. हालांकि, मृत्यु दर बढ़कर 1.27 फीसदी पर आ गई है.
देश में अभी 9,73,158 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 66 दिनों के बाद पहली बार एक्टिव मामले 10 लाख से कम हुए हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव मामले घटकर 3.30 फीसदी हो गए हैं.
कुल 2.95 करोड़ संक्रमण के मामलों में से 2.81 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. 1,19,501 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 95.43 फीसदी हो गया है. ये लगातार 32वां दिन था जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
संक्रमण दर में आई गिरावट
साप्ताहिक संक्रमण दर 5 फीसदी से कम हो गया है. फिलहाल ये 4.54 फीसदी पर है. यानी, अब हर 100 टेस्ट में से 5 से भी कम लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 13 जून को 14,92,152 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 37.96 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
वैक्सीनेशन अपडेट
भारत में अब तक 25.48 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 14,99,771 को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई गई है. महाराष्ट्र में 2.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात भी टीकाकरण में आगे हैं.
महाराष्ट्र में मृत्यु के डाटा अपडेट हुआ
बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी कोविड से हुई मौत के पिछले डाटा में सुधार किया गया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2771 की मौत दर्शाई गई है. हाालंकि, इसमें पिछला डाटा भी शामिल है. राज्य में अब तक 1,11,104 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं.
वहीं, केरल और तमिल नाडु में भी पिछले 24 घंटों में 200 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई है.