COVID-19: गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 12,545 नए मामले सामने आए. आज ही 13,021 मरीजों को छुट्टी दी गयी जो नए मामलों से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में महामारी से 123 मरीजों की मौत हो गयी. अहमदाबाद जिले में 17, राजकोट में 15, सूरत और वड़ोदरा जिलों में 13-13 मरीजों की मौत हो गयी.
राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या में 6,45,972 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 8,035 हो गयी. विभाग के अनुसार अब तक 4,90,412 मरीज ठीक हो चुके हैं और संक्रमण से उबरने की दर 75.92 फीसद है. राज्य में फिलहाल 1,47,525 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 786 वेंटीलेटर पर हैं.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 90 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 3,077 हो गई, जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,53,803 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 90 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना में 29, मुजफ्फरपुर में नौ, भागलपुर में आठ, दरभंगा एवं नालंदा में छह-छह, मधुबनी में पांच, मुंगेर एवं सीतामढ़ी में तीन-तीन, अररिया, बांका, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण एवं सारण में दो-दो तथा अरवल, भोजपुर, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, शिवहर, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई.
इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,077 हो गयी है. बिहार में बुधवार अपराह्न चार बजे से बृहस्पतिवार अपराह्नन चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 15,126 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 3,665 मामले सामने आए हैं.
पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 5,53,803 हो गयी है जिनमें से 4,35,574 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 13,364 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,15,151 है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।