बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 75 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 3357 हो गयी तथा इस महामारी (COVID-19) के 10174 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 22, मुजफ्फरपुर नालंदा में नौ-नौ, पश्चिम चंपारण में पांच, दरभंगा एवं नवादा में चार-चार, मुंगेर में तीन, भागलपुर, गया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली में दो-दो तथा अररिया, जहानाबाद, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। अबतक 3357मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
बिहार में रविवार अपराहन चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 10174 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1745 प्रकाश में आए हैं. उसके अलावा अररिया में 247, अरवल में 121, औरंगाबाद में 226, बांका में 82, बेगूसराय में 435, भागलपुर में 205, भोजपुर में 71, बक्सर में 81, दरभंगा में 154, पूर्वी चंपारण में 478, गया में 236, गोपालगंज में 541, जमुई में 162, जहानाबाद में 108, कटिहार में 706, खगड़िया में 286, किशनगंज में 83, लखीसराय में 95, मधेपुरा में 178, मधुबनी में 175, मुंगेर में 304, मुजफ्फरपुर में 293, नालंदा में 95, नवादा में 75, पूर्णिया में 313, रोहतास में 141, सहरसा में 283, समस्तीपुर में 463, सारण में 333, शेखपुरा में 96, शिवहर में 62, सीतामढ़ी में 77, सिवान में 242, सुपौल में 221, वैशाली में 417 तथा पश्चिम चंपारण में 289 नये मरीजों का पता चला है.
अब तक बिहार में इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 601650 पहुंच गयी है. उनमें से 493189 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 15800 मरीज भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने कैंसिल की 14 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्ट
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100112 सैम्पल की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 27411255 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 105103 मरीज उपचाररत हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 81.97प्रतिशत है.
बिहार में सोमवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 124748 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 8181939 लोग टीका ले चुके हैं.
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्वित किया जाय कि कोरोना संक्रमितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग योजनाबद्ध तरीके से बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य करे. सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से निःशूल्क टीकाकरण कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिये तेजी से कार्य करें. कुमार का कहना था कि जांच की संख्या और बढ़ायें ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों का पता चल सके.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।