COVAXIN Price: स्वदेशी वैक्सीन उत्पादक कंपनी भारत बायोटेक ने कोरोना रोधी टीका कोवैक्सीन की कीमतों में बड़ी कटौती की है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बाद भारत बायोटेक ने वैक्सीन की कीमतें घटाई हैं. अब कोवैक्सीन राज्यों को 400 रुपये प्रति डोज पर देगी जबकि पहले राज्यों के लिए ये 600 रुपये प्रति डोज थी. वहीं प्राइवेट अस्पतालों के लिए ये 1200 रुपये प्रति डोज है.
कंपनी ने कहा कि वे कोवैक्सीन (COVAXIN) की कीमतों को लेकर पारदर्शिता चाहते हैं.
केंद्र के नियम के मुताबिक वैक्सीन उत्पादकों को 50 फीसदी सप्लाई केंद्र सरकार को देना होगा और 50 फीसदी सीधे राज्य और निजी अस्पताल खरीद सकेंगे.
कोवैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने डेवलप किया है. वैक्सीन ने अंतरिम रिपोर्ट में 81 फीसदी की सफलता दिखाई है.
Bharat Biotech – COVAXIN® Announcement – April 29, 2021 pic.twitter.com/RgnROIfUCe
— BharatBiotech (@BharatBiotech) April 29, 2021
कई राज्यों ने 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया है. 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को केंद्र सरकार के वैक्सीन सेंटर पर मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि वैक्सीन उपलब्धता पर अब भी चिंताएं बनी हुई हैं.
इससे पहले कटौती का ऐलान करते हुए SII के CEO अदार पूनावाला ने कहा है कि वे अब राज्यों को ये वैक्सीन 300 रुपये प्रति डोज पर देंगे. इससे पहले राज्यों के लिए ये वैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज तय की गई थी.
पूनावाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी और लिखा है, “लोकोपकार के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की ओर से मैं राज्यों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति डोज से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं, ये इसी समय से लागू है. इससे भविष्य में राज्यों के फंड की हजारों करोड़ों की बचत होगी. इससे ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो पाएगा और अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकेगी.
सीरम इंस्टीट्यूट भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रही वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का उत्पादन कर रहा है. देश में अब तक हुए कुल वैक्सीनेशन में 90 फीसदी डोज कोविशील्ड की ही हैं. ये वैक्सीन एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड ने मिलकर डेवलप की है.
कई राज्यों ने कीमतों को लेकर आलोचना की थी और कीमतों में कटौती की मांग की थी. वहीं कीमतें घटाने को लेकर केंद्र ने भी सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को चिट्ठी लिखी थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।