कोवैक्सीन को 13 देशों में मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, WHO से जुलाई-सितंबर तक मिल सकता है अप्रूवल
COVAXIN के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए WHO-जेनेवा में आवेदन दिया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि जुलाई-सितंबर के बीच WHO से वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी.
स्वदेशी वैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक की कोविड-19 रोधी वैक्सीन को 13 देशों में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है, कंपनी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि कोवैक्सीन (COVAXIN) को लेकर 60 से ज्यादा देशों में रेगुलेटरी मंजूरी की प्रक्रिया जारी है जिसमें अमेरिका, हंग्री और ब्राजील शामिल हैं.
भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने साथ मिलकर कोवैक्सीन को तैयार किया है. इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए WHO-जेनेवा में आवेदन दिया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि जुलाई-सितंबर के बीच WHO से वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी.
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने सरकार को जानकारी दी है कि उन्होंने वैक्सीन से जुड़े 90 फीसदी कागजात WHO में जमा करा दिए हैं ताकि कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सके.
बाकी कागजात जून में सौंपे जाने का अनुमान है. भारत बायोटेक ने WHO से मंजूरी की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक में ये जानकारी सौंपी है. कंपनी ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि कोवैक्सीन (COVAXIN) को WHO से मंजूरी मिल जाएगी. उनका कहना है कि कोवैक्सीन को 13 देशों से रेगुलेटरी मंजूरी हासिल हो चुकी है. इसके अलावा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और प्रोडक्शन को लेकर 11 और देशों से चर्चा जारी है.
अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर FDA के साथ भी चर्चा आखिरी चरण में है. अमेरिका में तीसरे चरण का छोटा क्लिनिकल ट्रायल कराने को लेकर बात चल रही है.
WHO के साथ हुई बैठक में भारत बायोटेक के डायरेक्टर वी कृष्णमोहन, स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.