हाल ही में कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) हवा से जरिए फैलता है. लेकिन मैक्स हॉस्पिटल, साकेत के पल्मेनोलॉजी के प्रिंसिपल डायरेक्टर और हेड डॉ विवेक नांगिया का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये कोई नई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि वायरस जैसे पहले फैलता था अब भी वैसे ही फैलता है – किसी संक्रमित के खांसने से या उनके जरिए उनके संपर्क में आए लोगों को. 6 फीट से ज्यादा की दूरी बनाने पर संक्रमण का खतरा कम है. लेकिन वहीं अगर आप अपनी बाल्कनी या छत पर हैं किसी संक्रमित से दूर तो आपको संक्रमण का खतरा नहीं है.
पिछले एक साल में दिल्ली में ये कोरोना (Coronavirus) की चौथी लहर है तो वहीं भारत कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है. एक दिन में देशभर में 2.73 लाख नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।