Coronavirus Update: कोविड-19 संकट गहराता जा रहा है. भारत में एक दिन में कुल 81,466 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 469 लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है. एक दिन में इससे ज्यादा मामले 6 महीने पहले 1 अक्टूबर को मिले थे. तब एक दिन में 81,484 संक्रमित पाए गए थे. आपको बता दें कि सितंबर 2020 में भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ चरम पर था, तब एक दिन में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.
भारत में बढ़ते मामलों के साथ ही एक्टिव मामले 5 फीसदी हो गए हैं. देश में अब तक 1,23,03,131 लोगों को कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Infections) हो चुका है. इसमें से 1,15,25,039 यानि 93.68 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. फरवरी में ही भारत में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार निकला था और इसमें लगातार गिरावट चिंता दर्शाती है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,63,396 हो गई है जो कुल मामलों का 1.33 फीसदी है.
सिर्फ महाराष्ट्र से ही एक दिन में 43,183 नए मरीज हैं और 249 लोगों की जान गई है. राज्य में एक्टिव मामले 12.88 फीसदी हैं जो देश में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले छत्तीसगढ़ से आए हैं. यहां 4,617 नए मरीज मिले हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. पंजाब में मृत्यु दर सबसे ज्यादा बनी हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 58 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई जो कुल मामलों का 2.8 फीसदी है. राज्य में एक दिन में 3,161 नए मामले भी सामने आए हैं.
कर्नाटक में भी तेजी से कोरोना संकट बढ़ रहा है. यहां एक दिन में 4,234 नए मामले मिले हैं और 18 लोगों की जान गई है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,790 मरीज मिले हैं. तमिल नाडु में 2,817, केरल में 2,798, उत्तर प्रदेश में 2,589, मध्यप्रदेश में 2,546 और गुजरात में 2,410 मामले पाए गए हैं.
ICMR के मुताबिक 1 अप्रैल तक 24,59,12,587 सैंपल की कोरोना जांच हुई है जिसमें से 11,13,966 सैंपल की जांच कल ही हुई है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/KMOo8Pqyi4
— ICMR (@ICMRDELHI) April 2, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।