Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.73 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 2,11,298 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले दो दिनों में मामलों में हल्की बढ़त आई है. कल 2.08 लाख ने मरीज आए थे जबकि उससे पहले 2 लाख से कम मरीज मिले थे.
देश में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 90 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2,73,69,093 संक्रमितों में से 24,63,3951 लोग ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में 3,847 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जिससे मृत्यु दर में बढ़त हुई है. भारत में मृत्यु दर बढ़कर 1.15 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 3,15,235 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
ICMR के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 21,57,857 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट हुआ है. अब तक कुल 33,69,69,353 कोविड-19 टेस्ट हो चुके हैं.
Coronavirus: पॉजिटिविटी रेट लगातार तीसरे दिन 10 फीसदी से कम पर आया है. पॉजिटिविटी रेट 9.79 फीसदी रही है.
भारत में फिलहाल 24,19,907 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.84 फीसदी है.
लगातार 14वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है. पिछले 24 घंटों में 2,83,135 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 75,684 की कमी आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,85,805 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 17,33,643 को टीके की पहली डोज दी गई है जबकि सिर्फ 1,52,162 को टीके की दूसरी डोज लगाई गई.
भारत में अब तक 20,26,95,874 टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 15,90,25,328 को पहली डोज लगाई जा चुकी है जबकि 4,36,70,546 लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लगाई जा चुकी है. अक्सर टीके की दूसरी डोज लगाने के दो हफ्ते बाद टीकाकरण पूरा माना जाता है. लिहाजा, भारत में कुल आबादी से करीब 3 फीसदी लोगों का ही टीकाकरण पूरा हुआ है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।