Coronavirus Crisis: देशभर में पिछले 24 घंटों में 1.31 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है. ये एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. देश में लगातार नए मामले 1 लाख से ज्यादा बने हुए हैं. इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 1.30 करोड़ के पार निकल गई है. इसमें से 1.19 लाख लोग ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों का 91.22 फीसदी है. वहीं देशभर में 9.79 लाख लोगों का कोविड-19 संक्रमण का इलाज चल रहा है. भारत में कुल एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी एक्टिव मामले कुल मामलों का 7.5 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 780 लोगों की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो गई है. इसके साथ ही देश में अब तक 1,67,642 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो चुकी है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 56,286 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 376 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मामलों की दर महाराष्ट्र से भी आगे निकल गई है. महाराष्ट्र में जहां कुल 16.19 फीसदी मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं छत्तीसगढ़ में ये आंकड़ा 16.73 फीसदी हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 9,242 नए मरीज मिले हैं और 94 लोगों की मृत्यु हुई है.
दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिल नाडु और कर्नाटक में भी कोरोना मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है.
कल हुई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया. ICMR के मुताबिक 8 अप्रैल को 13,64 लाख सैंपल्स की कोरोना जांच हुई है. देश में अब तक कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 25.40 करोड़ के पार निकल गया है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/Yi2wYtzDqE
— ICMR (@ICMRDELHI) April 9, 2021
देशभर में कुल वैक्सीनेशन 9.43 करोड़ के पार निकल गई है. पिछले 24 घंटों में 36.91 लाख को टीका लगाया गया है. इसमें से 32.85 लाख को पहली डोज मिली और 4.06 लाख को दूसरी डोज लगाई गई है. देशभर में अब तक 8.24 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है. कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 93.38 लाख को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके बाद सबसे ज्यादा टीकाकरण राजस्थान और गुजरात में हुआ है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।